सर्दियों में गेंदा पर फूल लाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे फॉलो करें.
आप गेंदा के पौधों को अच्छी धूप में ही रखें.
गेंदा पर फूल लाने के लिए मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं.
अगर मिट्टी में नमी है तो गेंदा में गलती से भी पानी ना दें.
फूलों को प्रोत्साहित करने के लिए पोटाश खाद डालें.
जहां तक हो ठंड के दिनों में पौधों को रात में ढकें.
कीटों और फफूंद से बचाने के लिए नीम का तेल जरूर छिड़कें.
गेंदा के पौधे की जड़ों के आसपास की मिट्टी को समय-समय पर ढीला करें.
हमेशा ध्यान रखें कि पुराने और सूखे फूलों को समय पर तोड़ें.
जहां तक हो पौधों को सप्ताह में एक बार गोबर की खाद दें.
गेंदा के पौधों को पर्याप्त दूरी पर लगाएं ताकि हवा और रोशनी ठीक से पहुंचे.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!