गेंदा से भर जाएगा गार्डन, उगाने के लिए अपनाएं ये Tips
Aishwarya Awasthi
Apr 08,2024
गेंदा का फूल अप्रैल महीने में मुनाफा दे सकता है.
असल में इस महीने इस फूल की मांग कई रूपों में रहती है.
ऐसे में आप भी मुनाफा कमाने के लिए इसको घर में लगाएं.
इसके लिए हमेशा जलनिकासी वाली मिट्टी को चुनें.
नर्सरी से पौधा या अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदकर लाएं.
मिट्टी में पौधा दबाने के बाद थोड़ी जैविक खाद और हल्का पानी दें.
गेंदा के पौधे को करीब 4-5 घंटे को धूप जरुर दें.
हालांकि एक दम तेज धूप से इसकी कलिया टूट सकती हैं.
दिन में एक बार या जरूरत होने पर ही पानी देते रहे हैं.
फूल आने के बाद उनको कटिंग के जरिए तोड़ना चाहिए.
Thanks For Reading!
Next: 2024 का पहला सूर्यग्रहण आज, जानें कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
और खबरें देखें