FD vs Mutual Fund: कहां मिलेगा ताबड़तोड़ फायदा, जानें?  

Aishwarya Awasthi

Dec 29,2024

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सुरक्षित निवेश है जिसमें निश्चित रिटर्न मिलता है.

म्यूचुअल फंड में रिटर्न बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है.

FD टैक्सेबल है, जबकि ELSS फंड में टैक्स छूट मिलती है.

FD शॉर्ट टर्म बचत के लिए बेस्ट मानी जाती है.

म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में बेस्ट रिटर्न दे सकता है.

FD का ब्याज दर बैंकों के अनुसार बदलता रहता है.

म्यूचुअल फंड में SIP से निवेश करना आसान है.

अगर मार्केट के जोखिम से बचने है तो FD को चुनें.

म्यूचुअल फंड हाई रिटर्न के साथ ज्यादा जोखिम लाता है.

दोनों में निवेश करके पोर्टफोलियो में संतुलन बना सकते हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: फंडिंग की चिंता खत्म! छोटे बिजनेस के लिए जानें टॉप ऑप्शन!