1969 में महात्मा गांधी की करेंसी नोट पर फोटो छपी थी.
तस्वीर ₹1, ₹2, ₹5, ₹10 और ₹100 के नोट पर छपी.
बैंक नोट पर छपी फोटो में गांधी जी सेवाग्राम में बैठे हुए नजर आते हैं.
₹1 के नोट पर महात्मा गांधी के चेहरे को फोकस किया गया.
1987 में 500 रुपये का नोट जारी हुआ, जिसमें गांधीजी का स्माइलिंग पोर्ट्रेट था.
1996 तक कुछ नोट्स पर ही गांधीजी की तस्वीर थी, उसके बाद से यह बदल गया.
2000 में ₹1000 और ₹500 के नोट पर महात्मा गांधी की छवि उकेरी गई थी.
2015 में एक रुपये के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं छपी.
वर्तमान में सभी करेंसी नोट्स पर महात्मा गांधी की तस्वीर देखी जा सकती है.
₹500 के नोट पर गांधीजी के साथ लायन कैपिटल और अशोक स्तंभ भी चित्रित थे.
1969 में जारी ₹100 के नोट पर भी महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार छपी थी.
करेंसी नोट्स पर महात्मा गांधी की छवि भारतीय राष्ट्र की पहचान है.
Thanks For Reading!