Daily, Weekly या Monthly, किस SIP से पाएंगे भरकर  रिटर्न

Aishwarya Awasthi

Nov 09,2024

SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान और कॉमन तरीका है.

SIP में मंथली, वीकली, और डेली में कौन सा बेहतर रिटर्न देता है.

असल में मंथली SIP में हर महीने एक फिक्स अमाउंट निवेश करते हैं.

वीकली SIP में हर हफ्ते निवेश करके छोटी-छोटी राशि नियमित रूप से जुड़ती रहती है.

डेली SIP में रोज एक छोटी राशि निवेश करके छोटी बचत से बड़ा फंड बनता है.

जैसे 5 साल के लिए ₹5000 मंथली SIP में निवेश करने पर 3 लाख का मूल अमाउंट बन सकता है.

मंथली SIP पर 12% ब्याज दर से कुल राशि ₹4,12,431 हो सकती है

वीकली SIP में ₹1250 हर वीक निवेश करने पर कुल फंड ₹4,45,658 हो सकता है.

डेली SIP में ₹166 रोजाना निवेश करने पर 5 साल बाद कुल फंड ₹4,15,147 हो सकता है.

इस तुलना में वीकली SIP मंथली से बेहतर रिटर्न दे सकती है.

डेली SIP भी मंथली से बेहतर रिटर्न देगी लेकिन वीकली ज्यादा बेस्ट मान सकते हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 40 के बाद बनेंगे करोड़पति,गांठ बांध लें 18X15X10 का फॉर्मूला