रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा के दौरान 10,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है.
हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विशेष तैयारियों की जानकारी दी.
रेलवे लगभग 108 ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रहा है.
दीपावली और छठ पूजा के दौरान 12,500 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की मंजूरी दी गई है.
इस निर्णय से बिहार और यूपी के प्रवासियों को काफी फायदा होगा.
आनंद विहार से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी.
ट्रेन बरौनी पहुंचने से पहले कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पावर कार समेत कुल 18 कोच होंगे.
नबाद, हावड़ा, डीडीयू, दिल्ली, आनंद विहार, किऊल सहित अन्य रेलखंडों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
करोड़ से अधिक यात्रियों को विशेष ट्रेनों के जरिए यात्रा करने का अवसर मिलेगा.
Thanks For Reading!