FD Rates: 9% तक Interest वाली FD, 5 बैंक दे रहे धांसू ब्याज,लिस्ट

Aishwarya Awasthi

Jan 06,2025

बैंक एफडी निवेश का एक पारंपरिक और भरोसेमंद विकल्प है.

स्मॉल फाइनेंस बैंक बड़े बैंकों से ज्यादा ब्याज दरें प्रदान करते हैं.

स्मॉल फाइनेंस बैंक टर्म डिपॉजिट पर लगभग 1% ज्यादा ब्याज देते हैं.

5 लाख रुपये तक के निवेश पर कोई जोखिम नहीं होता, क्योंकि DICGC से इंश्योरेंस कवर मिलता है.

Unity Small Finance Bank: ब्याज दरें 4.50% से 9.00% के बीच हैं.

North East Small Finance Bank: ब्याज दरें 3.25% से 9.00% के बीच हैं.

Suryoday Small Finance Bank: ब्याज दरें 4.00% से 8.60% के बीच हैं.

Utkarsh Small Finance Bank: ब्याज दरें 4.00% से 8.50% के बीच .

Shivalik Small Finance Bank: ब्याज दरें 3.50% से 8.55% के बीच हैं.

Tax on FD Interest: एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है.

TDS Limit: एक वित्तीय वर्ष में 40,000 रुपये से ऊपर के ब्याज पर TDS लगता है (सीनियर सिटीजन के लिए 50,000 रुपये).

Standard TDS Rate: सामान्य TDS दर 10% होती है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 60 के बाद कितने पैसों की जरूरत? सैलरी और उम्र के हिसाब से जानें गणित