फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश सेफ और गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है.
निवेश से पहले विभिन्न बैंकों की एफडी ब्याज दरों की तुलना जरूर करें.
तो 7 बैंक जानेंगे जो एफडी पर खूब ब्याज दे रही हैं.
HDFC बैंक 1 साल की FD पर आम नागरिकों को 6.6%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.1% ब्याज दे रहा है.
ICICI बैंक 1 से 15 महीने की FD पर 6.7% (आम नागरिक) और 7.2% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज दे रहा
Kotak Mahindra बैंक 1 साल की FD पर आम नागरिकों को 7.1% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% ब्याज दे रहा है.
फेडरल बैंक 1 साल की एफडी पर 6.8% (आम नागरिक) और 7.3% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज प्रदान करता है.
SBI 1 साल की एफडी पर 6.8% (आम नागरिक) और 7.3% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज देता है.
PNB1 साल की एफडी पर 6.85% (आम नागरिक) और 7.35% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज दे रहा है.
केनरा बैंक 1 साल की एफडी पर 6.85% (आम नागरिक) और 7.35% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज ऑफर कर रहा है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!