बंपर रिटर्न: 7 बैंक FD पर दे रहे धांसू ब्याज, चेक करें Interest Rates

Aishwarya Awasthi

Nov 18,2024

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश सेफ  और गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है.

निवेश से पहले विभिन्न बैंकों की एफडी ब्याज दरों की तुलना जरूर करें.

तो 7 बैंक जानेंगे जो एफडी पर खूब ब्याज दे रही हैं.

HDFC बैंक 1 साल की FD  पर आम नागरिकों को 6.6%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.1% ब्याज दे रहा है.

ICICI बैंक 1 से 15 महीने की FD पर 6.7% (आम नागरिक) और 7.2% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज  दे रहा

Kotak Mahindra बैंक 1 साल की FD पर आम नागरिकों को 7.1% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% ब्याज दे रहा है.

फेडरल बैंक 1 साल की एफडी पर 6.8% (आम नागरिक) और 7.3% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज प्रदान करता है.

SBI 1 साल की एफडी पर 6.8% (आम नागरिक) और 7.3% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज देता है.

PNB1 साल की एफडी पर 6.85% (आम नागरिक) और 7.35% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज दे रहा है.

केनरा बैंक 1 साल की एफडी पर 6.85% (आम नागरिक) और 7.35% (वरिष्ठ नागरिक) ब्याज ऑफर कर रहा है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोलपंप से फ्यूल डलवाते समय रहें अलर्ड,नहीं तो हो जाएगा फ्रॉड!