बिना जलाए भी यूजफुल है पराली, तुरंत जानें किसान!

Aishwarya Awasthi

Nov 10,2024

पराली को जलाने की पूरी तरह से मनाही है.

हालांकि इसको जलाने की जगह दूसरे काम में ला सकते हैं.

पराली जलाने की बजाय इससे घर पर ही खाद बनाई जा सकती है.

पराली से बनी खाद फसलों के लिए लाभकारी हो सकती है.

घर पर पराली से नाडेप कंपोस्ट बनाकर अच्छी कमाई की जा सकती है.

नाडेप कंपोस्ट की बाजार में मांग है, जिसे बेचकर किसान फायदा कमा सकते हैं.

पराली से वर्मी कंपोस्ट बनाकर भी किसान कमाई कर सकते हैं.

वर्मी कंपोस्ट की मांग शहर और गांव दोनों में होती है.

पराली का उपयोग ऑर्गेनिक खेती में किया जा सकता है.

जुताई से पहले पराली को मिट्टी में दबाने से यह ऑर्गेनिक खाद में बदल सकती है.

पराई को  खेत में छोड़ने से उपजाऊपन बढ़ सकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: SIP में निवेश क्यों करें? ये फायदे जानकर मिलेगा जवाब