किसान बनेंगे मालामल,खेती के लिए बेस्ट हैं ज्वार की ये 7 वैराइटी

Aishwarya Awasthi

Nov 20,2024

ठंडी तासीर वाला ज्वार एक फेमस अनाज है.

ज्वार में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, पोटैशियम आदि मिलता है.

इसकी खेती किसान के लिए मुनाफे से भरी होती है.

तो अब हम ज्वार की 7 फेमस वैराइटी के नाम जानेंगे.

सीएसएच 16 किस्म को साल 1996 में विकसित किया गया था.

सीएसवी 15 किस्म 95 से 105 दिन में पक जाती है.

प्रताप ज्वार  1430 किस्म को 2004 में विकसित किया गया था.

सीएसवी 23 की बात करें तो 110 से 115 दिन में तैयार होती है.

एस.एस.जी 59-3 को उगाकर किसान कमाएं मुनाफा.

एम.पी चरी 35 से 40 दिन बाद तैयार हो जाती है.

राजस्थान चरी 2 किस्म कम पानी वाले क्षेत्रों में भी कर सकते हैं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: किसानों की होगी मौज,उगाएं जमीन के अंदर होने वाली सब्जियां