किसानों के हित में कई सरकारी स्कीम चल रही हैं.
ये स्कीम किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए हैं.
हालांकि किसान खेती के अलावा और भी काम कर सकते हैं.
खेती के अलावा कुछ ऐसे ऑप्शन हैं, जिनसे मुनाफा मिलेगा.
पशुपालन या डेयरी से किसानों को मिलेगा मुनाफा.
बीज भंडार की दुकान को खोल सकते हैं किसान.
सोलर पैनल को चाहें को किसान लगवाकर कमा सकते हैं पैसा.
पारंपरिक खेती के साथ धनिया, मिर्च आदि को उगा सकते हैं.
मौसमी फल और सब्जियों को उगाना होता है फायदेमंद.
कुछ फूल हैं जिनकी खेती और लकड़ी फायदा दे सकती है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!