अंडा के अंदर प्रोटीन जैसे कई हेल्दी बेनेफिट्स पाए जाते हैं.
लेकिन कभी ये सोचा है कि जो अंडा खा रहे वो कहीं नकली तो नहीं.
मार्केट में नकली अंडा यानी मशीन से बनें एग तेजी से बेचे जा रहे हैं.
अब अंडा खरीदने से पहले जरूर जान लें वो नकली है कि असली.
मशीन के बने अंडे में प्लास्टिक और रबर का यूज होता है.
फायर टेस्ट के जरिए हम आसानी से अंडे की क्वालिटी जान सकते हैं.
अंडे की बाहरी परत को जलाते हैं तो असली अंडा सिर्फ काला हो जाएगा.
नकली अंडे जलाने पर आग पकड़ लेता है और राख हो जाता है.
नकली अंडा पेट में पचने में ठीक नहीं होता है.
खुशबू और टेस्ट से भी असली और नकली अंडे की पहचान करें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!