आपका ₹500 का नोट नकली है! सरकार ने दिया चौंकाने वाला डेटा

Aishwarya Awasthi

Nov 26,2024

500 रुपये का नकली नोट बाजार में तेजी से बढ़ रहा है.

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की रिपोर्ट में इसको लेकर डाटा सामना आया है.

संसद में पेश डेटा के मुताबिक,पिछले 5 सालों में नकली ₹500 के नोटों में करीब 317% की बढ़ोतरी हुई है.

वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 21,865 मिलियन नकली नोट पाए गए.

वित्त वर्ष 2022-23 में नकली नोटों की संख्या करीब 91,110 मिलियन पीस हो गई.

वित्त वर्ष 2023-24 में नकली 500 रुपये के नोटों में करीब 15% की गिरावट आई..

2000 रुपये के नकली नोटों में 166% की बढ़ोतरी हुई है.

2023-24 में 2000 के नकली नोटों की संख्या 26,035 मिलियन पीस तक पहुंची.

सभी नकली करेंसी में 30% की गिरावट दर्ज की गई है.

नकली नोटों की पहचान न कर पाने से लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं.

आरबीआई की गाइडलाइन से असली और नकली नोट का फर्क जानें.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Credit Score और Credit Report:क्या है दोनों में अंतर,जानें डिटेल