EPFO Pension: कितनी मिलेगी रिटायरमेंट के बाद पेंशन, जानें कैलकुलेशन

Aishwarya Awasthi

Nov 19,2024

रिटायरमेंट के बाद इनकम जारी रखने के लिए प्राइवेट जॉब वाले EPFO में निवेश करते हैं.

ईपीएफओ में निवेश से मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि और मासिक पेंशन का लाभ मिलता है.

पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला:(औसत सैलरी x पेंशनेबल सर्विस) / 70 है.

इसमें आपकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता शामिल होते हैं.

कम से कम 10 साल का योगदान ईपीएफओ में जरूरी है पेंशन का लाभ पाने के लिए.

मानें ₹15,000 की बेसिक सैलरी और 35 साल की जॉब पर ₹7,500 मासिक पेंशन मिलेगी.

पेंशन कैलकुलेट करने का यह फॉर्मूला 15 नवंबर 1995 के बाद के कर्मचारियों पर लागू होता है.

पेंशन का सही आंकलन करने के लिए ईपीएफओ पोर्टल का इस्तेमाल करें.

यह फॉर्मूला केवल संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए प्रभावी है.  

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Weak Eyesight बनेगी स्ट्रांग,फट से पिएं ये 6 जूस