EPFO से पैसा बनाने का जुगाड़, गजब हैं बेनेफिट्स

Aishwarya Awasthi

Nov 05,2024

नौकरीपेशा वालों की सैलरी से कुछ पैसे पीएफ से कटा जाता है.

लोगों के ये पैसे EPF में जाते हैं.

EPFO में सैलरी से 12% पैसा खुद का 12% कंपनी देती है.

हम अब EPFO के बेस्ट फायदों को यहां जानेंगे.

इसकी पेंशन के लिए 10 साल की नौकरी के साथ उम्र 58 होना चाहिए.

इसकी पेंशन का मिनिमम अमाउंट 1,000 रुपए होता है.

EPF अकाउंट से किसी को भी नॉमिनी बनाया जा सकता है.

अपनी बेसिक सैलरी से एक्स्ट्रा कॉन्ट्रिब्यूशन VPF में डालें.

आप जरूरत होने पर पीएफ से बड़ा अमाउंट निकाल सकते हैं.

अकाउंट शुरू होने के 7 सालों बाद, 50 से 70 फीसदी अमाउंट निकाल सकते हैं.

EPF पर करीब 8.15% तक की दर से सालाना ब्याज मिल सकता है .

इसमें आपको लाइफ इंश्योरेंस तक की सुविधा मिल सकती है.

Thanks For Reading!

Next: Credit Card का बिल भरने का बेस्ट टाइम क्या है?