EPF खाताधारक पीएफ का बैलेंस जानने के लिए परेशान रहते हैं.
जबकि एक मिस्ड कॉल से खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
9966044425 पर मिस्ड कॉल करने से बैलेंस आदि की मिल सकती है जानकारी.
बेनेफिट लेने के लिए मोबाइल नंबर UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
मिस्ड कॉल सेवा का यूज करने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
UAN को KYC विवरण (बैंक खाता, आधार या पैन) से लिंक होना चाहिए.
UAN एक्टिव करने के लिए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
EPF खाते की जानकारी के लिए EPFO की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
EPFO वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जाकर ‘सदस्य पासबुक’ से बैलेंस देख सकते हैं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!