Aishwarya Awasthi
Sep 14,2024प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता मिलती है.
अब किसानों को 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
हालांकि 18वीं किस्त पाने के लिए eKYC वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है.
केबाईसी से किसान की सही पहचान सरकार तक पहुंचती है.
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो खुद से eKYC करवाएं.
इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर OTP Based eKYC के तहत आधार नंबर दर्ज करके सर्च पर जाएं.
फिर Aadhaar लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें.
OTP को बेवसाइट पर दर्ज कराके eKYC वेरिफिकेशन हो जाएगी.
अगर ऑनलाइन eKYC सत्यापन नहीं कर पा रहे हैं तो PM Kisan Helpline No. 1555261 और 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करें .
आधिकारिक ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in से सारी समस्याओं के उत्तर ले सकते हैं.
Thanks For Reading!