5 दुनिया के सबसे महंगे हीरे, घर-गाड़ी से भी ज्यादा है कीमत

Aishwarya Awasthi

Sep 15,2024

दुनिया में सबसे चर्चित हीरा कोहिनूर है, जिसकी कीमत अनमोल है.

कोहिनूर की अनुमानित कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर है.

दूसरे नंबर पर कलिनन हीरा आता है, जिसका वजन 3106 कैरेट है.

कलिनन की कीमत करीब 400 मिलियन डॉलर यानी 31 अरब रुपये के करीब है. 

तीसरे स्थान पर द होप डायमंड है, जो 45.52 कैरेट का है. 

इसकी मौजूदा कीमत लगभग 350 मिलियन डॉलर है. 

चौथे नंबर पर डी बीयर्स कैंटेनरी डायमंड है, जिसका वजन 237.85 कैरेट है.

डी बीयर्स कैंटेनरी डायमंड की कीमत लगभग 90 मिलियन डॉलर है.

पांचवें नंबर पर पिंक स्टार डायमंड है, जिसका वजन 59.6 कैरेट है.

ये एक दुर्लभ हीरा है और कीमत लगभग 71.2 मिलियन डॉलर है. 

कोहिनूर हीरा ब्रिटेन में है और इसे दुनिया का सबसे अनोखा हीरा मानते हैं.