FD वालों के लिए गुड न्यूज, पढ़ें ये खबर

08 june 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 08,2024

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD के लिए एक काम की ख़बर है.

लोग सेविंग के लिए डिफरेंट बैंक की एफडी को चुनते हैं

अगर एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मौका दे रही है.

बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में चेंज किया है.

बैंक की नई ब्याज दरें 1 जून 2024 से प्रभावी हो चुकी हैं. 

7-45 दिनों के बीच मैच्योर वाली एफडी पर लोगों को 3.5% की ब्याज दर है

46 से 90 दिन के बीच की एफडी पर 4.50 % की ब्याज दर मिलेगा.

91 से 180 दिनों के बीच वाली पर 4.80 % का ब्याज है.

181 से लेकर 1 साल से कम FD पर 6.25% का ब्याज मिलेगा.