किन गलतियों पर कटता है ट्रैफिक चालान कौन कर सकता है चालान? जानें

Kajal Jain

Jan 30,2024

दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने वालों को सड़क यातायात नियमों का पालन करना होता है

बढ़ती ट्रैफिक रूल्स को लेकर लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं के चलते हर कोने पर कैमरे लगा दिए गए हैं

आपकी जरा-सी गलती कैमरे में कैद हो जाती है और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने का चालान फोन पर आ जाता है

कई बार बिना गलती चालान कट जाते हैं, इसलिए ये जानना जरूरी है कि किन-किन परिस्थितियों में चालान होता है और किसे चालान करने का अधिकार है

कब कटता है चालान?

रेड लाइट का उल्लंघन करने पर, टू व्हीलर पर हेलमेट ना पहनने, फोन व्हीलर में सीट बेल्ट ना पहनने, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव

किसे नहीं चालान करने का अधिकार?

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कॉन्स्टेबल रैंक का सिपाही आपका वाहन रोक सकता है, लेकिन चालान करने का अधिकार सिपाही को नहीं है

कौन कर सकता है चालान?

यातायात नियम तोड़ने पर सिर्फ हेड कॉन्स्टेबल या ऊपरी रैंक के पुलिस अफसर चालान काट सकते हैं. हेड कॉन्स्टेबल भी 100 रुपये से ज्यादा का चालान नहीं कर सकते

कौन कर सकता है चालान?

सही मायनों में चालान करने का अधिकार सिर्फ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को है, उनके अलावा कोई और चालान नहीं कर सकता

यदि वाहन पर ऑफलाइन चालान हुआ भी है तो चालान करने वाले अफसर से रसीद अवश्य लें.