भारतीय बाजार में बढ़ती दालों की मांग को पूरा करने के लिए कुछ मात्रा दूसरे देशों से आयात की जाती है. अप्रैल-अक्टूबर 2023-24 में भारत ने दूसरे देशों से 1981414.38 मीट्रिक टन दालों का आयात किया है
देश में मेवों की खपत भी काफी अधिक है. APEDA Agri Exchange के मुताबिक, 2023-24 में देश ने 921287.37 मीट्रिक टन काजू का आयात किया है
एपीडा के आंकड़ों को मुताबिक, अप्रैल-अक्टूबर 2023-24 के बीच भारत ने लगभग 630272.26 मीट्रिक टन ताजे फलों का आयात किया है
भारत में अनाजों की खपत काफी अधिक है जिसकी पूर्ति के लिए पिछले साल दूसरे देशों से 67673.76 मीट्रिक टन विभिन्न प्रकार के अनाजों का आयात हुआ है
एपीडा एग्री एक्सचेंज के मुताबिक, अप्रैल-अक्टूबर 2023-24 के बीच भारत ने 95413.43 मीट्रिक टन पशु आहार का आयात किया जाता है
भारत में चॉकलेट और इससे बने प्रोडक्ट काफी डिमांडिंग है इसलिए देश ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 66248.13 मीट्रिक टन कोकोआ प्रोडक्ट्स का आयात किया है
भारत ने 2023-24 के दौरान 47066.94 मीट्रिक टन प्रसंस्कृत फल,सब्जी, मेवों का आयात किया है
भारत ने दूसरे देशों से गेहूं का भी आयात किया है. पिछले साल हुए इंपोर्ट में 50116.95 मीट्रिक टन गेहूं शामिल हैं
Thanks For Reading!