SBI की स्कीम से बनें दौलतमंद,तगड़े प्वाइंट समझें

Aishwarya Awasthi

Jul 21,2024

सीनियर सिटिजन्स के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश स्कीम शुरू की है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इससे सीनियर सिटिजन्स की फाइनेंशियल कान्सर्न्स दूर होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एसबीआई अमृत कलश स्कीम FD स्कीम है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

60 साल और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बनी है ये.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

निवेशक इस स्कीम में 30 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

 अपने  हिसाब से 1  से 10 वर्ष तक के लिए इसको चुनें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

निवेशक को करीब 7.50 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस स्कीम में ब्याज का पैसा मैच्योरिटी के बाद मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मैच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ेंगे चो जमा राशि पर 0.50 से 1 फीसदी तक राशि काट ली जाएगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.