Alert! बनवा रहे हैं Rent Agreement, तो जरूरी हैं ये 8 क्लॉज

Aishwarya Awasthi

Jul 24,2024

1- सिक्योरिटी डिपॉजिट सिक्योरिटी डिपॉजिट को एग्रीमेंट खत्म होने पर किसी नुकसान का हर्जाना काटने के बाद उसे वापस देने की बात भी रेंट एग्रीमेंट में शामिल करवाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

2- लॉक इन पीरियड लॉक-इन पीरियड से  रेंट एग्रीमेंट उससे पहले टर्मिनेट नहीं हो सकता. रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के मामले में लॉक-इन पीरियड से बचना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

3- सामान्य टूट-फूट पहले ही  एग्रीमेंट में यह साफ होना चाहिए कि किस तरह के नुकसान के लिए किराएदार जिम्मेदार होंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

4- सुविधाओं की लिस्ट रेंट एग्रीमेंट में घर में मिल रही सुविधाओं की पूरी लिस्ट शामिल जरूर करवाना ना भूलें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

5- कोई बकाया ना रहे रेंट एग्रीमेंट बनवाते समय उस घर के बकाया बिल आदि की जानकारी लें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

6- किराए में बढ़ोतरी रेंट एग्रीमेंट में यह भी साफ होना चाहिए कि रेंट एग्रीमेंट कब रिन्यू होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

7- एग्रीमेंट बनवाने का खर्च तय करें कि रेंट एग्रीमेंट बनवाने का खर्च कौन देगा.कहीं ये खर्च लैंडलॉर्ड को कहीं किराएदार देते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

8- प्रॉपर्टी का इस्तेमाल एग्रीमेंट में साफ करें जिस प्रॉपर्टी को ले रहे हैं उसका यूज किन कामों में किया जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.