बैंक लॉकर से गुम हो गया गहना-पैसा, तो नुकसान आपका या बैंक का?

Aishwarya Awasthi

Jul 20,2024

भारत में बैंक में लोग पैसे और गहनों को रखते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पैसे या गहने रखने के लिए बैंक अलग-अलग दरों से चार्ज भी करता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंक की कड़ी सुरक्षा में सामान रखकर लोग टेंशन फ्री हो जाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन अगर कड़ी सुरक्षा के बावजूद आपकी चीजों के साथ अनहोनी हो जाएं तो?

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लॉकर को लेकर नियम बनाए हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नियम के मुताबिक,लापरवाही से लॉकर में रखे सामान में नुकसान होगा तो जिम्मेदारी बैंक की होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर सामान चोरी, बर्बाद, गायब होगा,तो बैंक को लॉकर के एक साल के किराए का 100 गुना मुआवजा ग्राहक को मिल सकेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंक लॉकर पूरी तरह से बैंक की प्रॉपर्टी है, ऐसे में नुकसान की जिम्मेदारी बैंक की होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

चोरी हुए सामान पर बैंक की ओर से आप मुआवजे के हकदार होंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर कोई कर्मचारी पैसों का गबन करता है या लॉकर के सामान के साथ धोखाधड़ी करता है तो भी पूरी जिम्मेदारी बैंक की होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर नोट में दीमक लगेगा तो भी ग्राहक मुआवजे का हकदार है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुछ ऐसी कंडीशन भी हैं, जब आपके सामान को हुए नुकसान की जिम्मेदारी बैंक की नहीं होती.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

प्राकृति आपदा के कारण  बैंक लॉकर में रखी चीजों के नुकसान की बैंक जिम्मेदार नहीं है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.