1 करोड़ का चाहिए फंड, तो ये ट्रिक है काम की...

Aishwarya Awasthi

Oct 07,2024

सरकार पैसा निवेश की कई सेफ स्कीम चला रही है.

इन स्कीम में निवेश करके रिटायरमेंट की चिंता होती है दूर.

ऐसी ही हर किसी के बेस्ट एक योजना है नेशनल पेंशन स्कीम.

यानी ELSS मतलब इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम.

इसमें कम निवेश में तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है.

इसमें  30 साल में ₹1 करोड़ पाने के लिए, हर महीने ₹10,000का निवेश करें.

इसके हिसाब से 30 साल की उम्र में निवेश करके रिटायरमेंट तक ₹1 करोड़ जमा हो सकेगा.

यानी 30 साल निवेश करने पर 10% के ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर ₹ 1 करोड़ से ज्यादा फंड होगा.

आप करीब 1,13,96,627 रुपए तक का फंड जमा कर सकते हैं..