वोटिंग के अलावा Voter Id Card के 5 फायदे!

Yogita Ladha

Feb 08,2024

कुछ महीनों में Lok Sabha Election 2024 होंगे. वोट डालने के लिए वोटर ID होना चाहिए.

मतदान के अलावा हर भारतीय के पास क्यों वोटर ID कार्ड होना चाहिए, यहां जानें.

Identity Proof: वोटर ID एक Identity प्रूफ है. लेनदेन/फाइनेंशियल कंडीशन में इसे वैलिड माना जाता है.

Voting: वोटर ID कार्ड के बिना भारतीय नागरिक चुनाव के दौरान वोट नहीं डाल सकता.

No Fixed Address Proof: परमानेंट एड्रेस के बिना Identity प्रूफ देने के समय, वोटर ID बेस्ट ऑप्शन है.

Fraud: वोटर ID कार्ड चुनावी धोखाधड़ी कम करता है. यानी एक व्यक्ति अपनी Identity पर एक ही वोट डाल सकता है.

Govt. Benefits: भारत में कई सरकारी सेवाओं या योजनाओं का लाभ उठाने के लिए वोटर ID जरूरी है.