पैसा होगा डबल, बस समझ लें ये धांसू ट्रिक!

Aishwarya Awasthi

Jul 29,2024

पैसों को वहां लगाना चाहिए जहां से अच्छा मुनाफा मिले.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कुछ टिप्स इन्वेस्टमेंट जर्नी में काफी काम के हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ऐसे ही तीन नियम 72, 114 और 144 के हैं

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

72 के नियम को समझने के लिए 72 में संभावित सालाना रिटर्न की दर का भाग देना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जैसे 1 लाख रुपये निवेश पर 8 फीसदी सालाना रिटर्न मिला.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अब 72 में 8 का भाग देने पर 9 आएगा, अब इतने साल आपके इन्वेस्टमेंट को दोगुना होने में लगेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यानी इस निवेश में 1 लाख रुपये को 2 लाख रुपये बनने में 9 साल लगेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

114 का नियम में निवेश को तीन गुना होने में कितना वक्त लगेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

 इस नियम में आपको 72 के स्थान पर 114 यूज करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस हिसाब से रकम को तीन गुना होने में 11.4 साल लगेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

144 का नियम में निवेश को चार गुना होने में कितना समय लगेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसमें निवेश को इतने साल में 4 गुना करने के लिए सालाना कितने फीसदी रिटर्न की जरूरत होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.