जेब में रखा नोट असली है या नकली, चुटकियों में करें पता

Aishwarya Awasthi

Jul 22,2024

अक्सर आप के हाथ में नकली नोट लग जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नकली नोट के कारण आपको पैसे का नुकसान झेलना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अक्सर लोगों को नकली-असली नोट को पहचानने में दिक्कत होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

 तो जानेंगे नकली नोट की पहचान कैसे कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

RBI के मुताबिक एक ट्रांजेक्शन में चार नकली नोट निकले हैं तो नोडल बैंक अधिकारी में पुलिस को रिपोर्ट करना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके साथ ही साथ वह जाली नोट भी पुलिस को जमा करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर पांच नकली नोट निकलते हैं तो नोडल ऑफिसर को लोकल पुलिस को सूचित करना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नोट के बाईं ओर नीचे दी गई हरी पट्टी के थोड़ा ऊपर दो रंग में 500 लिखा होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

असली नोट पर देवनागरी लिपि में 500 रुपये लिखा होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गांधी का चित्र नोट पर होगा और इसपर माइक्रो लेटर्स में भारत और इंडिया लिखा होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर नोट को झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीला हो जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

 RBI गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ अंकित होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.