50-30-20 का फॉर्मूला बचाएगा ढेर सारे पैसे,कैसे...

Aishwarya Awasthi

Jul 23,2024

सैलरी आते ही फट से खत्म हो जाने की समस्या अक्सर रहती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन इससे  निपटने के लिए आप 50-30-20 का नियम फॉलो कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

50-30-20 नियम को अमेरिकी सीनेट और टाइम मैगजीन के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल एलिजाबेथ वॉरेन ने शुरू किया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

उन्होंने सैलरी को 3 हिस्सों में बांटा - जरूरत, चाहत और बचत. जरूरत के लिए 50%, चाहत के लिए 30% और बचत के लिए 20% का बजट रखा था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कमाई का 50% जरूरी चीजों जैसे राशन, रेंट, यूटिलिटी बिल,ईएमआई,हेल्थ इंश्योरेंस आदि पर खर्च करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सैलरी 50 हजार है तो 25 हजार रुपये घर की जरूरतों पर खर्च करें, जिनके बिना गुजारा नहीं हो सकता.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सैलरी का 30% चाहतों, जैसे- फिल्म,पार्लर, शॉपिंग,जैसे शौक पूरे करने पर खर्च करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

50 हजार की सैलरी का 30% यानी 15 हजार रुपये चाहतों को पूरा करने में खर्च कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

20% पैसों का यूज रिटायरमेंट की प्लानिंग, बच्चों की उच्च शिक्षा, बच्चों की शादी और इमरजेंसी फंड में निवेश करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सैलरी के बचे हुए 20% हिस्से की बचत भविष्य के लिए करनी चाहिए. कंपनियों को मिलेगा - L&T, IRB Infra, NCC, Ultratech को फायदा

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.