केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News,जाने कितनी हो सकती है वेतन वृद्धि ?

Aishwarya Awasthi

Sep 18,2024

समय के साथ महंगाई लोगो को परेशान कर रही है.

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के वेतन में महत्वपूर्ण संशोधन हुए हैं.

हर वर्ष सरकार कर्मियों को जुलाई से सितंबर महीने के बीच डीए बढ़ोतरी का वेट होता है.

7th Pay Commission के तहत साल में दो बार वेतन और DA बढ़ता है.

खबरों के अनुसार कर्मचारियों को जुलाई 2024 से DA 3 प्रतिशत बढ़त के साथ मिलेगा.

ये जून एआईसीपीआई इंडेक्स में 1.5 अंकों की बढ़ोतरी के बाद है.

सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की बढ़ोतरी कर सकती है.

यानी अब  यह 53 प्रतिशत तक हो जाएगा.

यानी 50 हजार रुपये की सैलरी पाने वालों के 1500  पैसे बढ़ेंगे.

हालांकि इसका ऐलान अक्सर बाद में ही किया जाता है.

2024 जनवरी में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ था.

जिसके बाद डीए अलाउंस बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था.