क्रेडिट कार्ड आपके पर्स में, कमाई हो रही बैंक की

Aishwarya Awasthi

Sep 09,2024

क्रेडिट कार्ड बेचते वक्त एजेंट्स डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

हालांकि क्रेडिट कार्ड पर छिपे हुए चार्जेज की जानकारी कम दी जाती है.

एनुअल मेंटेनेंस चार्जेज: हर क्रेडिट कार्ड पर सालाना मेंटेनेंस चार्ज लगता है.

कुछ कंपनियां जॉइनिंग के समय ही एक साल का चार्ज ले लेती हैं.

कैश एडवांस फीस: एटीएम से कैश निकालने पर 2.5% तक फीस लगती है.

ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचने की सलाह दी जाती है.

ओवर-लिमिट फीस: कार्ड लिमिट से अधिक खर्च करने पर 2.5% तक फीस देनी होती है.

लेट पेमेंट फीस: बिल का भुगतान समय पर न करने पर लेट फीस लगती है.

GST: क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 18% GST चार्ज होता है.

फॉरेन करंसी मार्क-अप फीस: विदेशी मुद्रा में लेन-देन पर भी 18% फीस कटती है.

APR (Annual Percentage Rate): मिनिमम अमाउंट पे करने पर 2-4% ज्यादा चार्ज लगता है.

पहले जानकारी लेकर क्रेडिट कार्ड के इन चार्जेज से बच सकते हैं.