यहां मिलती हैं 5 पेंशन, सीनियर सिटीजन की है मौज!

Aishwarya Awasthi

Sep 08,2024

फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश मानते हैं.

फिनलैंड में सीनियर सिटिजन्स को 5 तरह की पेंशन मिलती है.

पेंशन सिस्टम में ओल्ड ऐज पेंशन, डिसएबिलिटी पेंशन, सर्वाइवर्स पेंशन, ईयर्स ऑफ सर्विस पेंशन,वर्किंग पेंशन शामिल हैं.

ओल्ड ऐज पेंशन उनके लिए है,जिन्होंने जॉब सेक्टर में लंबा समय दिया है.

डिसएबिलिटी पेंशन उन लोगों को दी जाती है जो काम करने में असमर्थ हो गए हैं.

सर्वाइवर्स पेंशन मृतक की पत्नी/पति और उनके बच्चों को मिलती है.

ईयर्स ऑफ सर्विस पेंशन 63 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को मिलती है.

वर्किंग पेंशन, कमाई के आधार पर, कर्मचारी और कंपनी के योगदान से बनती है.

नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत कैटेगरी बनाई गई हैं.

फिनलैंड की पेंशन प्रणाली बुजुर्गों की खुशहाली में अहम भूमिका निभाती है.

भारत में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का ऐलान हो चुका है, जो अगले वित्त वर्ष से लागू होगी.