₹100-₹100 की बचत से बनाएं 10 लाख का रिटर्न,कमाल है स्कीम

Aishwarya Awasthi

Oct 17,2024

महंगाई के इस दौर में निवेश के लिए PPF योजना बेस्ट ऑप्शन है.

PPF में 7.1% से अधिक का सुरक्षित रिटर्न मिलता है.

PPF में निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि इसकी गारंटी सरकार देती है.

रोज 100 रुपये की बचत कर, PPF के जरिए 10 लाख रुपये तक जुटा सकते हैं.

PPF खाता खोलने के लिए सालाना कम से कम 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.

एक वित्तीय वर्ष में PPF खाते में अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.

PPF खाता 15 साल में मैच्योर होता है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है.

PPF योजना में कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है, जिससे रिटर्न में वृद्धि होती है.

PPF योजना कई बैंकों की FD स्कीम से अधिक ब्याज दर प्रदान करती है.

बाजार में उपलब्ध कई स्कीम्स में रिस्क होता है, लेकिन PPF पूरी तरह जोखिम-मुक्त है.

Thanks For Reading!

Next: SIP में निवेश का सही तरीका, 7-5-3-1 रूल से मिलेगा बंपर रिटर्न?