6 साल में डबल और 10 साल में ट्रिपल करें पैसा,मनी मेकिंग है ये रूल

Aishwarya Awasthi

Oct 12,2024

Rule 72 से निवेश के डबल होने का समय आसानी से पता लगाया जा सकता है.

असल में महंगाई निवेशकों की बचत को प्रभावित कर रही है.

बात दें कि 4% महंगाई दर से 20 साल में पैसे की वैल्यू 150% तक घट जाती है.

Rule 114 से निवेश के ट्रिपल होने का समय पता कर सकते हैं.

Rule 144 से निवेश के 4 गुना होने का समय तय किया जा सकता है.

6% ब्याज दर पर 12 साल में निवेश दोगुना होता है.

8% ब्याज पर 9 साल में निवेश डबल और 14.25 साल में ट्रिपल होता है.

12% ब्याज दर पर निवेश 6 साल में डबल हो सकता है.

15% ब्याज पर 4.8 साल में डबल और 7.6 साल में ट्रिपल होता है.

6 साल में निवेश डबल करने के लिए 12% सालाना रिटर्न आवश्यक है.

10 साल में ट्रिपल करने के लिए 12% सालाना रिटर्न की आवश्यकता है.

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश से उच्च रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

Thanks For Reading!

Next: बस ₹45 बचाकर बनेंगे 25 लाख, डबल बोनस है स्कीम!