Rule 72 से निवेश के डबल होने का समय आसानी से पता लगाया जा सकता है.
असल में महंगाई निवेशकों की बचत को प्रभावित कर रही है.
बात दें कि 4% महंगाई दर से 20 साल में पैसे की वैल्यू 150% तक घट जाती है.
Rule 114 से निवेश के ट्रिपल होने का समय पता कर सकते हैं.
Rule 144 से निवेश के 4 गुना होने का समय तय किया जा सकता है.
6% ब्याज दर पर 12 साल में निवेश दोगुना होता है.
8% ब्याज पर 9 साल में निवेश डबल और 14.25 साल में ट्रिपल होता है.
12% ब्याज दर पर निवेश 6 साल में डबल हो सकता है.
15% ब्याज पर 4.8 साल में डबल और 7.6 साल में ट्रिपल होता है.
6 साल में निवेश डबल करने के लिए 12% सालाना रिटर्न आवश्यक है.
10 साल में ट्रिपल करने के लिए 12% सालाना रिटर्न की आवश्यकता है.
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश से उच्च रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
Thanks For Reading!