BH नंबर वाली गाड़ी की प्लेट आपने जरूर देखी होंगी.
भारत सीरीज नंबर प्लेट(BH) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पहल है.
इस नंबर प्लेट के लिए गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है.
इनसे पता लगता है कि नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहन कब रजिस्टर्ड हुआ है.
असल में नंबर प्लेट में राज्यों के कोड के जगह BH लिखा होता है.
ये कोड पूरे देश में मान्य माना जाता है.
अगर सड़क दुर्घटना होती है तो इन कार की पहचान आसानी से हो जाती है.
इस नंबर प्लेट पर राज्य के हिसाब से नंबर ट्रांसफर की नहीं होगी जरूरत.
इस नंबर प्लेट का डिजायन और मटीरियल भी अलग होता है.
इस तरह की नंबर प्लेट वाली गाड़ी को बेचने पर कीमत ज्यादा मिल सकती है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!