कहां मिलता है World का सबसे शुद्ध शहद?

Aishwarya Awasthi

Dec 14,2024

हनी यानी शहद को हमेशा से हेल्दी माना जाता है.

खाने से लेकर दवाई तक में शहद यूज किया जाता है.

कई कंपनियां मार्केट में शहद का बिजनेस कर रही हैं.

लेकिन अक्सर मार्केट में मिलने वाला शहद नकली होता है.

तो कभी सोचा है कि सबसे शुद्ध शहद कहां मिलता है.

जी हां प्रशांत महासागर के दक्षिण पूर्व की तरफ ईस्टर्न आइलैंड में ये मिल सकता है.

यहां मधुमक्खियां दुनिया का सबसे शुद्ध शहद तैयार करती हैं.

इस खास शहद को  रैपानुई शहद कहते हैं.

ये मधुमक्खी पालक वाले किसान किसी भी  केमिकल का यूज नहीं करते हैं.

मानते हैं ये मधुमक्खी खुद हेल्दी होती हैं इसलिए इनका बना हनी शुद्ध होता है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल Loan: बैंक या ऑनलाइन,कौन है सस्ता-बेस्ट!