देश का सबसे छोटा रेल रूट कहां है?
Aishwarya Awasthi
Mar 25,2024
ट्रेन सा सफर हर रोज अनगिनत लोग करते हैं.
अक्सर लंबे रूट वाली ट्रेन की चर्चा होती है.
लेकिन एक ट्रेन ऐसी है जो सबसे कम दूरी तय करने के लिए फेमस है.
जी हां भारत का सबसे छोटा रेल रूट सिर्फ 3 किमी लंबा है.
महाराष्ट्र के नागपुर व अजनी रेलवे स्टेशन के बीच सबसे छोटा रेलमार्ग है.
यहां सिर्फ 3 किमी दूरी तय करने में ट्रेन को 8-9 मिनट लगते हैं.
खास बात ये है कि लोग इस ट्रेन में जनरल कोच से ही यात्रा करते हैं.
इसके पीछे का कारण कम किराया भी होता है.
यही कारण है कि इसको देश का सबसे छोटा रेल रूट कहते हैं.
Thanks For Reading!
Next: सिर्फ 10 हजार में फैमिली संग घूमें ये बेस्ट 8 प्लेस!
और खबरें देखें