दिवाली में पटाखे चलाते टाइम सुरक्षा का रखें खास ख्याल.
सिंथेटिक कपड़े न पहनें, सूती कपड़े पहनें.
पटाखे जलाते समय बच्चों की देखरेख करें.
खुले स्थानों में ही पटाखे जलाएं.
बिजली के तारों के पास पटाखे न जलाएं.
धुएं से आंखों को बचाने के लिए सावधानी बरतें.
पटाखों के तेज शोर से बचने की कोशिश करें.
आग से बचने के लिए पास में पानी की बाल्टी रखें.
बच्चों को पटाखे जलाने से पहले सुरक्षा निर्देश दें.
रंगोली और दीयों के पास ध्यान रखें.
पटाखों से दूरी बनाकर उत्सव मनाएं.
Thanks For Reading!