दिवाली के त्योहार का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है.
इस बार दिवाली का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा.
दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच गिफ्ट देने की परंपरा भी है.
हालांकि दिवाली पर कुछ चीजों को त्योहार में कभी नहीं देना चाहिए.
वास्तु के हिसाब से कांच के उपहार देने से बचें.
दिवाली पर चाकू, कैंची या नुकीली चीजें उपहार में न दें.
रूमाल और इत्र उपहार में देने से बचना चाहिए.
जूते और चप्पल जैसे उपहार किसी को भी नहीं देना चाहिए.
अष्टधातु, मिश्रित धातु या एलुमिनियम की मूर्तियाँ उपहार में नहीं दे.
गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति भी गिफ्ट देने से हमेशा बचना चाहिए.
Thanks For Reading!