डीजल Vs पेट्रोल: कौन सी कार है खरीदने के लिए बेस्ट?

Aishwarya Awasthi

Dec 03,2024

कार खरीदने वाले माइलेज, साइज आदि को चुनते हैं.

अब सवाल ये है कि पेट्रोल या डीजल में कौन सी कार हम खरीदें.

पेट्रोल कार का मेंटेनेंस डीजल कार की तुलना में कम होता है.

डीजल कार की मेंटेनेंस लागत ज्यादा होती है.

डीजल कार पेट्रोल कार से 20-25% ज्यादा माइलेज देती है.

पेट्रोल कार का माइलेज डीजल की तुलना में कम होता है.

डीजल कार की कीमत पेट्रोल कार से ज्यादा होती है.

डीजल इंजन ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है.

पेट्रोल इंजन तेज एक्सीलेरेशन देता है.

कार का चुनाव आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है.

डीजल कार खरीदने पर शुरुआत में ज्यादा निवेश होता है.

आप माइलेज और मेंटेनेंस के आधार पर कार का फैसला करें.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business