दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं.
इस दिन सोना-चांदी आदि खरीदना मानते हैं शुभ.
लेकिन क्या जानते हैं कि इस दिन धनिया भी खरीदा जाता है.
धनिया को खरीदना धनतेरस पर बहुत शुभ मानते हैं.
कहा जाता है कि धनिया घर लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
यानी इस धनतेस आप भी धनिया खरीद सकते हैं.
कुछ जगहों पर धनतेस पर गुड़ और धनिये को मिलाकर नैवेद्य बनाते हैं.
धनिया-गुड़ से नेवैद्य बनना शुभ होता है.
इस दिन सूखा या हरा कैसा भी धनिया खरीद सकते हैं.
Thanks For Reading!