Delhi Election:5 फरवरी को मतदान, 8 को मिलेगा दिल्ली को CM

Aishwarya Awasthi

Jan 07,2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी 2025 को होंगे.

वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी, इसी दिन दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलेगा.

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है.

चुनाव की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है.

2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं.

बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, यह उनका अंतिम चुनाव है.

दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 84.49 लाख पुरुष और 71.73 लाख महिलाएं शामिल हैं.

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही है.

सियासी दलों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

2020 में 8 फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को मतगणना हुई थी.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: जनवरी में हरा रहेगा मनी प्लांट,फॉलो करें ये सिंपल टिप्स