RuPay डेबिट कार्ड, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा पेश है.
यह कार्ड खासतौर पर भारत में घरेलू यूज के लिए डिज़ाइन है.
RuPay डेबिट कार्ड डिस्कवर नेटवर्क पर ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा देता है.
यह कार्ड नेशनल फाइनेंशियल स्विच नेटवर्क के जरिए ATM लेनदेन की सुविधा देता है.
भारत में Visa, RuPay, और MasterCard जैसे कार्ड भी यूज होते हैं.
Visa डेबिट कार्ड सेफ ऑनलाइन लेनदेन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज करते हैं.
MasterCard डेबिट कार्ड पूरे वर्ल्ड में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन लिए यूज हो सकता है.
Maestro डेबिट कार्ड वैश्विक स्तर पर ATM से पैसे निकालने व ऑनलाइन शॉपिंग के लिए है.
Contactless डेबिट कार्ड NFC (नियर फ़ील्ड कम्युनिकेशन)का काम करता है.
Visa Electron डेबिट कार्ड्स, में ओवरड्राफ्ट ऑप्शन नहीं होता.
डेबिट कार्ड पर कार्ड धारक का नाम, 16 अंक वाला कार्ड नंबर, एक्सपायर होने की तारीख, EMV चिप, सिग्नेचर बार, और CVV (कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू) होते हैं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!