नवरात्रि में DA Hike: जानें केंद्रीय कर्मचारियों के लिए क्या है नया अपडेट!

Aishwarya Awasthi

Oct 02,2024

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान जल्द होने वाला है.

दशहरे से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का गिफ्ट मिल सकता है.

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान जल्द होने वाला है.

यह महंगाई भत्ता जुलाई 2024 से लागू होगा.

चर्चा चल रही है कि महंगाई भत्ता 50% के पार होने पर इसे शून्य कर दिया जाएगा.

बता दें कि बेसिक 18,000 महीने की है तो 3% की बढ़त के साथ सैलरी 540 मंथली तेज होगी.

डीए 4% बढ़ेगा तो सैलरी में 720 बढ़ जाएगा.

मानिए कुल सैलरी 30,000 है और उसमें से 18,000 बेसिक पे है तो फिर 50% DA के अनुसार 9,000 महंगाई भत्ता मिलेगा.

3% बढ़ोतरी के बाद ये 9,540 होगा 4% के हिसाब से 9,720 हो जाएगा.

Thanks For Reading!

Next: कम सैलरी में भी पैसों की No Tension,जानें करोड़पति बनने का फॉर्मूला!