DA Hike: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिला तोहफा, इतना बढ़ा मंहगाई भत्ता!

Aishwarya Awasthi

Oct 16,2024

कैबिनेट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है.

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फैसला आ गया है.

कोस्टल शिपिंग बिल 2024 को मंजूरी मिली है.

कैबिनेट की अहम बैठक में ये फैसला लिया गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी DA मिल रहा है.

अब इसमें 3 फीसदी का इजाफा हो गया है.

केंद्र सरकार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों के डीए में संशोधन करती है. 

इससे पहले बीते 24 मार्च 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों को 4% DA Hike का तोहफा दिया था.

बेसिक सैलरी ₹55,200 पर वर्तमान DA 50% यानी ₹27,600 है.

DA बढ़कर 53% होने पर महंगाई भत्ता ₹29,256 हो जाएगा.

सैलरी में कुल बढ़ोतरी ₹1,656 होगी.

कर्मचारियों को DA में इस वृद्धि से वेतन में सीधा फायदा होगा.

DA में यह बदलाव अगले वेतन चक्र में लागू हो सकता है.

Thanks For Reading!

Next: PPF: ₹100-₹100 की बचत से बनाएं लाखों का रिटर्न,कमाल है स्कीम