करी पत्ता का पौधा गमले में आसानी से उगाया जा सकता है.
करी पत्ता गार्डन को हराभरा बनाने के साथ घर की हवा भी शुद्ध करता है.
सर्दियों में करी पत्ता की ग्रोथ ना रुके इसके लिए ज्यादा फर्टिलाइजर न डालें.
पौधे में पानी तभी डालें जब मिट्टी सूखी हो.
अगर इस पर फूल आ गया है तो टहनी काटें ताकि साइड से नई ब्रांच निकल सकें.
कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट और मिट्टी का मिश्रण बेस्ट है.
हफ्ते में एक बार चावल का पानी पौधे की मिट्टी में डालें.
चावल का पानी डालने के बाद मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें.
सर्दियों में हल्की धूप में पौधे को रखें.
ठंड के मौसम में कम पानी डालें ताकि पौधा न सूखे.
पौधे की जड़ में सूखी हल्दी को थोड़ा सा छिड़क सकते हैं.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!