हमेशा हरा रहेगा करी पत्ता,इन सिंपल Tips को करें फॉलो

Aishwarya Awasthi

Nov 04,2024

करी पत्ता का पौधा घरों में खूब लगाते हैं.

हालांकि कई बार देखभाल के बाद भी सूख जाता है.

इसको कुछ टिप्स से हमेशा हरा रख सकते हैं.

बिना जानकारी के  पौधे पर एक समान ही खाद पानी देने से बचें.

जरूरत ना हो तब तक पानी नहीं ही देना चाहिए.

असल में सर्दियों में रोज पानी देने से बचना चाहिए.

सर्दियों में  करी पत्ते के पौधों में फर्टिलाइजर डालने से बचें.

पौधों में निकलने वाले फूल को हटाना ना भूलें.

करी पत्ता को तेज धूप, हवा, ठंड से दूर रखें.

पौधे की सूखी पत्तियों को तुरंत ही हटाना ना भूलें.

इस पौधे की जड़ में हल्दी का पानी भी डाल सकते हैं.

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा, बस नवंबर में करें ये काम