कभी सोचा है कि फूलगोभी की खेती भी मालामल कर सकती है.
जी हां हेक्टेयर में फूल गोभी की खेती से एक साल में दो बार मुनाफा देगी.
सीजन से पहले और सीजन खत्म होने पर गोभी उगाने से ज्यादा मुनाफा होगा.
गोभी की खेती में सही बीज का चयन करना बेहद जरूरी है.
फूल गोभी के लिए 'सौबर अग्रिम' बीज से बेहतर परिणाम वाली है.
2 हेक्टेयर में लागत करीब 3 लाख, शुद्ध मुनाफा 4 लाख तक हो सकता है.
दो बार खेती करने से हर साल 8 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है.
खेत में जलभराव से बचने और खरपतवार हटाने का ध्यान रखें.
पौधों के बीच 18 इंच की दूरी बनाए रखना चाहिए.
खेत में पानी और निकासी के लिए नालियां बनाई जानी चाहिए.
समय-समय पर खाद और पानी देना जरूरी है.
सूखे पौधों को तुरंत हटाकर हरे पौधों को बचाएं.
अच्छे मुनाफे के लिए गोभी की सही देखभाल और सीजनिंग जरूरी है.
Thanks For Reading!