10 साल में 5 गुना बढ़ गए करोड़पति टैक्सपेयर्स

Aishwarya Awasthi

Oct 22,2024

पिछले 10 सालों में करोड़पतियों की संख्या में 5 गुना वृद्धि हुई है. 

एसेसमेंट ईयर 2013-14 में 1 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले सिर्फ 44,078 लोग थे. 

एसेसमेंट ईयर 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 2.3 लाख हो गई है.

टैक्सपेयर्स की संख्या 2013-14 के 3.3 करोड़ से बढ़कर 2023-24 में 7.54 करोड़ हो गई है.

₹1-5 करोड़ कमाने वाले 53% टैक्सपेयर्स वेतनभोगी हैं.

5 करोड़ से अधिक आय वाले वेतनभोगी टैक्सपेयर्स की संख्या बेहद कम है.

23 टैक्सपेयर्स ने 500 करोड़ से अधिक सालाना इनकम घोषित की है.

100-500 करोड़ आय वाले टैक्सपेयर्स में 19 ही वेतनभोगी हैं.

25 करोड़ से ज्यादा आय वाले टैक्सपेयर्स की संख्या 1798 रही है.

10 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले वेतनभोगी टैक्सपेयर्स की संख्या में 4.7% की कमी आई है.  

4.5-9.5 लाख रुपये आय वाले टैक्सपेयर्स 52% हैं.

10 सालों में टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में दोगुना वृद्धि हुई है.  

Thanks For Reading!

Next: SBI के म्यूचुअल फंड का धमाल,₹20 हजार से बनाएं 28 लाख