एसआईपी में निवेश करके आप मालामाल हो सकते हैं.
एसआईपी से पैसा वाला बनाने के लिए सही समय पर निवेश शुरू करें.
अगर हर महीने का ₹1200 का निवेश करेंगे तो करोड़पति बन सकते हैं.
₹1200 के निवेश पर करीब 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
अगर 12 फीसदी रिटर्न पर करोड़पति बनने के लिए 40 साल तक ₹1200 निवेश करने होंगे.
इस हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट फंड ₹5,76,000 हो सकता है.
कैलकुलेशन के आधार पर रिटर्न ₹1,36,82,904 मिल सकता है.
इस तरह से टोटल वैल्यू ₹1,42,58,904 हो सकती है.
लेकिन 25 साल की उम्र से निवेश शुरू करेंगे तो 65 तक आप करोड़पति होंगे.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!