करोड़पति वाला आइडिया: ₹1200 का निवेश बनाएगा रईस, जानें फॉर्मूला

Aishwarya Awasthi

Dec 09,2024

एसआईपी में निवेश करके आप मालामाल हो सकते हैं.

एसआईपी से पैसा वाला बनाने के लिए सही समय पर निवेश शुरू करें.

अगर हर महीने का  ₹1200 का निवेश करेंगे तो करोड़पति बन सकते हैं.

₹1200 के निवेश पर करीब 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

अगर 12 फीसदी रिटर्न पर करोड़पति बनने के लिए 40 साल तक ₹1200 निवेश करने होंगे.

इस हिसाब से आपका इन्वेस्टमेंट फंड ₹5,76,000 हो सकता है.

कैलकुलेशन के आधार पर रिटर्न ₹1,36,82,904 मिल सकता है.

इस तरह से टोटल वैल्यू ₹1,42,58,904 हो सकती है.

लेकिन 25 साल की उम्र से निवेश शुरू करेंगे तो 65 तक आप करोड़पति होंगे.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business